📝 ( बिरसा મુંડા ) news 📡
📝 ( बिरसा મુંડા ) news 📡
February 24, 2025 at 03:53 PM
*10वी 12वी बोर्ड एग्जाम होने जा रहे हैं* जिसमें शादी समारोह में DJ लाउड स्पीकर रात दिन बजने की वजह से पढ़ने वाले बच्चों के लिए हानिकारक है और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा कमज़ोर व शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समाज पिछड़ता जा रहा है और बच्चों के अच्छे प्रतिशत नहीं बन पाते हैं शिक्षा का उच्च स्तर गिरता जा रहा है सभी ग्राम पंचायत के सरपंचो,समाजसेवी भाईयों व क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि गांवों में शादी समारोह में DJ का प्रतिबंध लगाया जाए ताकि बच्चों के पास व अच्छे प्रतिशत (%)बने

Comments