
AWADH-Ki-SHAN-NEWS 👎
February 14, 2025 at 07:26 PM
ब्रेकिंग बस्ती.......
बड़े-बड़े ठगों का साथी हैं जिले का एक पत्रकार कहे जाने वाला ठग।
ठागो के साथ मिलकर पहले तो करता है उनका गुणगान।
इस गुणगान को देखकर होते हैं लोग ठगी का शिकार।
सतीश श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति ठगो के साथ मिलकर करता है गोरख धंधा।
अधिकारी, कर्मचारी या हो आमलोग अगर उनकी नहीं सुने तो यूट्यूब के माध्यम से करता है सबको बदनाम।
पहले खबर यूपी लाइव के नाम से चलाता था यूट्यूब चैनल हुए थे कई कई वसूली के एफआईआर।
अब कर लिया नया धंधा खोल लिया स्काई न्यूज़ भारत वसूली बाज कर रहा जमकर वसूली।
कुछ दिन पहले कमरुद्दीन नाम के ठग के साथ मिलकर किया था उसका जमकर गुणगान।
गुड़गांन के कारण फंसे थे कई प्रदेश के स्क्रैप व्यापारी उसमें भी सतीश श्रीवास्तव की थी बराबर की हिस्सेदारी।
मीडिया की आड़ में बचता आ रहा महाठग सतीश श्रीवास्तव।
जबकि दर्ज हैं जिले के अलग-अलग थानों में वसूली के कई मुकदमे।
इसके साथी कमरुद्दीन के खिलाफ दर्ज है 11 मुकदमे,फर्जी कागजात के बल पर करता था ठगी, गाजियाबाद नंदग्राम थाना पुलिस ने की थी गिरफ्तारी।
http://youtube.com/post/Ugkx9jHu14tvekgPcU3puoHlSqBuR_EnsIcZ?si=HwTZoadvK4DhxZ6s