Supreme Tutorials
Supreme Tutorials
February 8, 2025 at 02:28 PM
Question: हाल ही में अंतिम ज्ञात नक्सली के आत्मसमर्पण करने के बाद किस राज्य को “नक्सल मुक्त” राज्य घोषित किया गया है? (a) छत्तीसगढ़ (b) कर्नाटक (c) झारखंड (d) आंध्र प्रदेश *Answer: b* Question: भारत में एयरो इंडिया शो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक कहां आयोजित किया जाएगा? (a) नोएडा (b) नई दिल्ली (c) बेंगलुरु (d) चेन्नई *Answer: c* Question: हाल ही में किस राज्य के नामची शहर के पीएमश्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को “ग्रीन स्कूल रेटिंग अवार्ड” मिला है? (a) त्रिपुरा (b) असम (c) सिक्किम (d) गोवा *Answer: b* Question: हाल ही में किस देश ने कर्मचारियों के हफ्ते में काम के घंटों में (40 की जगह 37.5 घंटे) कटौती करने का फैसला किया है? (a) नार्वे (b) स्विट्जरलैंड (c) फिनलैंड (d) स्पेन *Answer: d* Question: हाल ही में किस देश ने ईरान पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग से खुद को बाहर कर लिया है? (a) जर्मनी (b) रूस (c) अमेरिका (d) फ्रांस *Answer: c* Question: किस IIT संस्थान ने कैंसर रोग पर शोध के लिए पहला कैंसर जीनोम डेटाबेस लॉन्च किया है? (a) आईआईटी, मुंबई (b) आईआईटी, दिल्ली (c) आईआईटी, गुवाहाटी (d) आईआईटी, मद्रास *Answer: d* Question: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए कहां 'चंद्रयान से चुनाव तक' नामक पहल शुरू की? (a) महाराष्ट्र (b) दिल्ली (c) पश्चिम बंगाल (d) ओडिशा *Answer: b* Question: हाल ही में किस राज्य ने अंतर्देशीय मैंग्रोव गुनरी स्थल को राज्य का पहला जैव विविधता धरोहर स्थल घोषित किया है? (a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c) गुजरात (d) पश्चिम बंगाल *Answer: c* Question: हाल ही में किस देश ने गूगल के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच शुरू करने की घोषणा की है? (a) रूस (b) चीन (c) भारत (d) जापान *Answer: b* Question: ‘एकुवेरिन' सैन्य अभ्यास का 13वां संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है? (a) भारत (b) मालदीव (c) श्रीलंका (d) इंडोनेशिया *Answer: b* Question: हाल ही में रेलवे द्वारा अलग-अलग श्रेणियों की करीब कितनी नई ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की गई है? (a) 200 ट्रेन (b) 350 ट्रेन (c) 550 ट्रेन (d) 600 ट्रेन *Answer: b* Question: केंद्रीय बजट, 2025 में अगले कितने वर्षों में देश के प्रत्येक जिले में ‘कैंसर केंद्र’ स्थापित करने की योजना है? (a) 03 वर्ष (b) 05 वर्ष (c) 06 वर्ष (d) 07 वर्ष *Answer: a* Question: विश्व कैंसर दिवस 2025–27 की थीम क्या है? (a) युनाइटेड बॉय स्ट्रांग (b) युनाइटेड बॉय हेल्दी (c) युनाइटेड बॉय यूनिक (d) इनमें से कोई नहीं *Answer: c* Question: वित्तीय वर्ष 2025–26 में पूंजीगत व्यय के लिए कितने करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं? (a) 08.5 लाख करोड़ (b) 09.5 लाख करोड़ (c) 11.21 लाख करोड़ (d) 14.02 लाख करोड़ *Answer: c* Question: ज्ञान भारतम मिशन के अंतर्गत कितनी पांडुलिपियों का सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण और संरक्षण किया जाएगा? (a) 01 करोड़ (b) 02 करोड़ (c) 03 करोड़ (d) 04 करोड़ *Answer: a*
❤️ 1

Comments