Main Media
Main Media
February 8, 2025 at 01:35 PM
दिल्ली में BJP की लहर के बावजूद नीतीश और चिराग की पार्टी को जीत नहीं मिली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP के साथ गठबंधन में एक-एक सीट पर उतरी JD(U) और LJP(R) को करारी हार का सामना करना पड़ा। बुराड़ी सीट पर JD(U) प्रत्याशी को AAP ने 20,601 वोटों से हराया, जबकि देवली सीट पर LJP(R) के उम्मीदवार को 36,680 वोटों के अंतर से हार मिली।

Comments