🌸Aspirant  Life 🌺
🌸Aspirant Life 🌺
February 18, 2025 at 01:53 AM
*छत्तीसगढ़ की डोकरा कलाकृतियां* ✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को छत्तीसगढ़ में निर्मित भारतीय वाद्ययंत्र बजाते संगीतकारों की एक पारंपरिक डोकरा कलाकृति भेंट की। ✅ डोकरा कला 4,000 साल पुरानी धातु ढलाई तकनीक है। यह से उत्पन्न हुई है और इसे ‘लॉस्ट-वैक्स कास्टिंग’ तकनीक से बनाया जाता है। ✅ फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिजिट मैक्रों को राजस्थान में निर्मित हाथ से उकेरा गया चांदी का टेबल मिरर उपहार में दिया गया। यह राजस्थान की पारंपरिक धातु कला का बेहतरीन उदाहरण है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। ✅ पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के दो बेटों और बेटी के लिए भी विशेष उपहार प्रदान किए। जिनमें संधारणीय लकड़ी का रेलवे खिलौना सेट, तीन जिगसॉ पहेलियाँ कालीघाट पट, संथाल पेंटिंग और बिहार के मधुबनी में निर्मित लकड़ी का वर्णमाला सेट उपहार में दिया।
👍 1

Comments