Hind Job Alert
Hind Job Alert
February 1, 2025 at 01:36 PM
कल आयोजित होने वाली RPSC 2025 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु आप लोगों को अपने साथ क्या-क्या लेकर जाना है, ये आपके एडमिट कार्ड में लिखा हुआ है। 🟥एक चीज आपके एडमिट कार्ड में नहीं लिखी है लेकिन, उसे अपने साथ ले जाना अनिवार्य है। वो चीज है - "आत्मविश्वास" क्योंकि अगर इसके बिना गए तो परीक्षा हॉल में - ◾उत्तर-पुस्तिका पर रोल नंबर, सेंटर कोड, पेपर कोड आदि का गोला गलत भर देंगे ◾आते हुए प्रश्न गलत होंगे ◾तथ्यों को रिकॉल करने में समस्या होगी ◾गलत ऑप्शन पर गोला भर देंगे ◾शरीर का एनर्जी लेवल कम रहेगा इसलिए, अभी तक जो भी पढ़ा है उसके अनुसार अपने ऊपर भरोसा रखें और सकारात्मक दृष्टि के साथ परीक्षा हॉल में एंट्री लें। शुभकामनाएँ ।❤🌸🙂

Comments