
SUSHANT READER HUB 📖📚🔥
February 17, 2025 at 05:02 PM
क्या ये जानते हो – खुद के साथ एक Healthy Relationship बनाना भी एक कला है?
> खुद को एक Individual के रूप में अहमियत दो।
•जो प्यार तुम अपने पसंदीदा लोगों को देते हो, वही प्यार खुद को भी दो।
> खुद को Priority दो क्योंकि खुद का खयाल रखोगे, तभी दूसरों के लिए कुछ कर सकते हो।
> खुद को Respect दोगे, तभी दूसरों से इज्ज़त मिलेगी।
• अपनी ताकत और कमज़ोरी दोनों को Accept करो और अपनाओ।
> अपनी Company को पूरी तरह से Enjoy करो।
❤️
👍
😇
3