Mera Sagwara News
Mera Sagwara News
February 17, 2025 at 04:16 PM
*बांसवाड़ा में मोटर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन गिरफ्तार* सज्जनगढ़ क्षेत्र में सक्रिय मोटर चोर गिरोह को पकड़ते हुए पुलिस ने आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया। हेजाभावजी गांव में मोटर चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद एसपी हर्षधर्वन अग्रवाला के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान गराडिया निवासी राकेश उर्फ राका, महेंद्र बामनिया और मनीष गरासिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने आठ-दस अन्य चोरी की वारदातें कबूल कीं। चोर सस्ती कीमत पर मोटरें बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने कुछ मोटरें बरामद कर ली हैं और बाकी की तलाश जारी है।

Comments