
Aligarh Media Digital (No1 न्यूज़ नेटवर्क)
February 11, 2025 at 10:00 AM
*इगलास के चंदफरी बंबा के पास मिला शव, चाकू से गोदने के कई निशान*
अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव हस्तपुर चंदफरी बंबा पर एक युवक का शव मिला है। शव चाकुओं से गुदा हुआ है जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि शव कैमावली निवासी 32 वर्षीय
श्यामवीर का बताया जा रहा है।