🌹वीर तेजाजी और RLP स्टेटस ❣️🔰✌️
February 21, 2025 at 03:02 PM
दिल्ली से नागौर , नागौर से नोखा वहां आंधी तूफान में भी डटे रहे । नोखा से नागौर , नागौर से जयपुर , जयपुर से हैदराबाद वहां रात भर के बाद हैदराबाद से दिल्ली , दिल्ली से जोधपुर , और फिर जोधपुर से बीकानेर ।
आप लिलन से भी तेज चल रहे हो सासंद साब ।
धन्य है आपको नेता जी ।
कौनसी मिट्टी से बने हो ।
नागौर सांसद Hanuman Beniwal
Rashtriya Loktantrik Party
कुछ लाइन आप पर सटीक बैठती है #नेता जी
चल पड़े जो वीर योद्धा,
फिर रुकने का नाम नहीं।
कहने दो जिसको जो कहना है,
अब सुनना उनका काम नही।।
कर्म जिनका शस्त्र बन चुका,
उन्हें चाहिए किसी का एहसान नहीं।
त्याग मांगता ये पथ उनसे,
बिना त्याग कोई #हनुमान नहीं।।
लक्ष्य साधना है योद्धा को,
बिना विजय अब विश्राम नहीं।
कांटो को भी रौंदते चलते है वो,
पुष्पों पर चलना जिनकी पहचान नहीं।।
बाधाएं तो कितनी आएंगी,
डरना योद्धा का काम नहीं।
नई सुबह की किरण देखना,
कायरता उनकी पहचान नहीं।।
डटे रहेंगे वो हिमगिरि जैसे,
बिना विजय सम्मान नहीं।
शंखनाद वे कर चुके है,
अब रुकने का तो नाम नहीं।।
चल पड़े जो वीर योद्धा,
फिर रुकने का नाम नहीं।
👍
2