NWREU:हर पल हर कदम आपके साथ
February 15, 2025 at 11:59 AM
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यशाला, शाखा जोधपुर द्वारा आज दिनांक 15/02/2025 को रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (पी यू) श्री संजय कुमार पंकज के जोधपुर कार्यशाला आगमन पर उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा वर्कशॉप में आर्टिजन स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों को भरने बारे में अवगत कराया गया था। एडिशनल मेंबर (पी यू) के द्वारा वर्कशॉप के कार्य की तारीफ की गई और रिक्त पदों को 6 माह में भरने के साथ वर्कशाप के आगामी मास्टर प्लान तैयार करने व एल एच बी, डेमू, मेमू आदि कोच आउट टर्न कार्य देने का आश्वाशन दिया गया।
🚩🚩🚩🚩
❤️
👍
2