Medical Education Uttar Pradesh
Medical Education Uttar Pradesh
February 12, 2025 at 09:30 AM
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की ​चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी में लैप्रोस्कोपिक विधि से हुई सर्जरी ➡ सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी कर बचाई गई जान ➡ गंभीर रूप से घायल किशोर का दूरबीन विधि से छोटा चीरा लगाकर किया गया ऑपरेशन ➡ लिवर में लगाए गए टांके, पेट व फेफड़ों से खून निकाला गया, आंतों व स्प्लीन की मरम्मत की गई ➡ अब तक बड़ा चीरा लगाकर होता था ऑपरेशन, अनेक तरह की समस्याओं से जूझता था रोगी

Comments