WE, THE PEOPLE OF INDIA – हम, भारत के लोग –मूलनिवासी संघ
WE, THE PEOPLE OF INDIA – हम, भारत के लोग –मूलनिवासी संघ
February 10, 2025 at 04:18 PM
कभी वो तुम्हें शुद्र बना देते कभी वो तुम्हें अछूत बना देते कभी वो तुम्हें नीच बना देते कभी वो तुम्हें 6740 जातियों का बना देते कभी वो तुम्हें हिंदु बना देते कभी वो तुम्हें भंगी बना देते तो कभी तुम्हें वाल्मीकि बना देते कभी वो तुम्हें चमार तो कभी रोहित बना देते कभी वो तुम्हें सनातनी बना देते वो समय के अनुसार तुम्हारा नाम बदलते रहते.. लेकिन उनकी नियत हमेशा से तुम पर शासन करने की, तुम्हारा हक – अधिकार छीनने की, तुम्हें पिछड़ा बनाएं रखने की , तुम्हें नीच बनाएं रखने की, तुम्हें मानसिक गुलाम बनाए रखने की ही होती हैं... ये " वो " कौन हैं, उनको अगर भारत के 50% लोग भी पहचान जायेंगे तो, भारत के लोगों की सारी समस्या खतम होने की शुरुआत हो जाएगी... भारत में क्रांति की शुरुआत हो जाएगी...
👍 6

Comments