WE, THE PEOPLE OF INDIA – हम, भारत के लोग –मूलनिवासी संघ
WE, THE PEOPLE OF INDIA – हम, भारत के लोग –मूलनिवासी संघ
February 17, 2025 at 01:26 PM
कुंभ मेले में भीड़ का कारण। 1-अज्ञानता। लोगों में तार्किक और वैज्ञानिक चेतना का अभाव। अन्यथा लोग कपोल कल्पित कथाओं के आधार पर कुंभ और अमृत पर विश्वास नहीं करते। 2-सरकार द्वारा आने जाने की बसों तथा ट्रेनों की स्पेशल व्यवस्था। 3-सरकार तथा मीडिया द्वारा व्यापक प्रचार। 4-पांडा पुरोहितों RSS के कैडरों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कुंभ के लिए निकालना। 5-भाजपा शासित राज्यों में प्रति के एमपी एमएलए मंत्रियों को कुंभ मेले तक लोगों को लाने का टारगेट निर्धारित किया गया। जिसकी लगातार भाजपा द्वारा मॉनिटरिंग हो रही है । 6-गांव के मुखिया, प्रधान, नगर निगम नगर पालिका जिला पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों को अपने क्षेत्र से लोगों को कुंभ मेले में पहुंचाने के लिए टारगेट तथा प्रोत्साहन दिया गया। 7- गांव के सामंत तथा ब्राह्मण पुरोहित वर्ग को ,गांव के दीन हीन लाचार गरीब जो जिनके पास अपनी जगह जमीन नहीं है, जो इन ब्रह्मणवादियों के खेतों में मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं ! जिनके घरों में आने जाने के लिए रास्ता नहीं है, वह इन्हीं दबंगों के जगह जमीन से आते जाते हैं! उनको कुंभ मेले में आने के लिए विवस किया गया।

Comments