📚 शिक्षा समाचार ✍️
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 4, 2025 at 02:09 PM
                               
                            
                        
                            *✍️DDO द्वारा फरवरी माह के वेतन बिल के साथ लगाए जाने वाले आयकर गणना प्रपत्र का प्रारूप✍️👇*
कार्यालय का नाम:- 
Office I.D.:-           D.D.O. Code no.:- 
माह:-फरवरी,2025
मदः-
क्रमांकः-                   दिनांक :-
*आयकर की कटौती का प्रमाण-पत्र*
एतदद्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि:-
1.इस कार्यालय/विद्यालय/महाविद्या लय में पदस्थापित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से वित्त वर्ष 2024-25 की उनकी आय एवं देय आयकर के स्व गणनापत्र प्राप्त कर लिये गए हैं एवं इनकी नियमानुसार जांच की जा कर स्रोत पर देय आयकर की तथा इस पर देय 4 % उपकर की पूरी कटौती कर ली गई है।देय आयकर की कोई भी राशि इनसे वसूल करनी शेष नहीं रही है।
2.वेतन-भत्तों के अलावा अन्य आय के तथा आयकर की छूट और/या राहत सम्बन्धी विनियोग(गों) के सभी दस्तावेजों की प्रतियां सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से प्राप्त कर के इस संवेतन विपत्र/देयक की कार्यालय प्रति के साथ रख लिए गए हैं।
इन सबकी नियमानुसार जांच भी कर ली गई है तथा इनके आधार पर नियमानुसार देय छूट और/या राहत ही दी गई है।                                   किसी भी अधिकारी और/या कर्मचारी को विदेशी शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान को भुगतान की गई शिक्षण शुल्क की और/या किसी कोचिंग संस्थान को भुगतान की गई शिक्षण शुल्क की आयकर छूट और/या राहत प्रदान नहीं की गई है।
3.गैरसरकारी संस्थाओं को दान की गई राशि के लिए आहरण एवं वितरण अधिकारी के स्तर पर आयकर में कोई भी छूट किसी को भी प्रदान नहीं की गई।                                                        4.वित्त वर्ष 2024-25 में वेतन विपत्र/देयक से आयकर की नियमानुसार कटौती नहीं हो पाने का समस्त उत्तरदायित्व आहरण एवं वितरण अधिकारी के रूप में मेरा होगा।
आहरण एवं संवितरण अधिकारी के नमूने के अनुसार हस्ताक्षर:-                                                  आहरण एवं संवितरण अधिकारी के पद की कोड सहित मुहर:-