🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
February 27, 2025 at 06:29 PM
केजरीवाल की हार वैसे तो बहुत लोगों की हार है लेकिन यह हार उसे बचाने वाले मिया लार्डो के मुंह पर तमाचा है - विधानसभा के पहले ही सत्र में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 21 “आप” विधायकों को निलंबित करके उनकी सही जगह पहुंचा दिया - आज आतिशी शोर मचा रही है कि “चुने हुए विधायकों” को भी बाहर निकाल दिया - बहुत ढोल पीटा था सुप्रीम कोर्ट में कि “चुनी हुई सरकार” को केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही - जब विजेंद्र गुप्ता को मार्शलों ने उठवा कर बाहर फेंकते थे, वह क्यों भूल रही है आतिशी - आज रेखा गुप्ता की पूर्ण बहुमत से बनी हुई “चुनी हुई सरकार” है और वो CAG रिपोर्ट को विधानसभा में प्रस्तुत कर रही हैं जिससे “आप” पार्टी का और केजरीवाल का मुंह काला हो गया है लेकिन मुद्दा क्या बनाया - “हाय हाय बाबा साहब का अपमान कर दिया” आतीषी , दिल्ली की जो सरकार है वह भी चुनी हुई सरकार है इसलिए यह बकवास करना बंद कर दो चुनी हुई चुनी हुई जिस बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की दुहाई देकर भाजपा द्वारा उनका अपमान करने का ढोल पीट रहे हैं, उसी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को पिछले महीने की 26 जनवरी को अमृतसर में तोड़ दिया गया था - किसकी सरकार है पंजाब में - आज विधानसभा में सतीश उपाध्याय ने बताया कि मालवीयनगर, दिल्ली में शहीद भगत की मूर्ति 3 साल से खंडित पड़ी है लेकिन केजरीवाल की सरकार ने उसे ठीक नहीं कराया और आज भगत सिंह के कथित अपमान का रोना रो रहे हैं - केजरीवाल की हार मीडिया की हार है जिसे 10 साल से पैसा देकर उसने खरीदा हुआ था और जो केजरीवाल के प्रचार में लगा रहता था - मोहल्ला क्लीनिकों में कथित रूप से काम करने वालों की और पानी के टैंकर माफिया वालों की हार है जो घोटाला कर रहे थे - डीटीसी में घोटाला करने वालों और स्कूलों में डीटीसी की जगह प्राइवेट बसें चलाने वाले स्कूलों की हार है जो बच्चों से 2000 रूपए तक का किराया वसूल कर रहे थे - पत्थर उठाओ, घोटाला मिलेगा और घोटालों में शामिल सभी लोगों की हार है - सबसे बड़ी हार तो मिया लार्डो की है जो केजरीवाल को शह दे रहे थे - चंद्रचूड़ ने “चुनी हुई सरकार” के बहाने दिल्ली में दो power centre बनाने की कोशिश की - अभिषेक मनु सिंघवी की माग पर संजीव खन्ना में केजरीवाल को ED के केस में जमानत दी परंतु ED द्वारा गिरफ़्तारी वैध थी या नहीं, उसके लिए फैसला 3 जजों की बेंच पर छोड़ दिया लेकिन 7 महीने से 3 जजों की बेंच नहीं बनाई - जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइया ने CBI केस में जमानत दे दी और जस्टिस भुइया ने ऐसा मार्ग बना दिया कि केजरीवाल के खिलाफ केस कमजोर पड़ जाए - उन्होंने कहा कि किसी अभियुक्त को उसके ही खिलाफ गवाही देने के लिए बाध्य नहीं कर सकते - ये शब्द किसी और के लिए नहीं कहे - इन सभी को लाज आनी चाहिए - दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सचिन दत्ता ने CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने के लिए मना कर दिया - यह हार दत्ता साहब के मुंह पर भी तमाचा है - क्या मिला CAG रिपोर्ट को रोक कर जो अब पेश हो ही गई - जस्टिस दत्ता ने केजरीवाल को चुनाव से पहले रिपोर्ट पेश न करने के आदेश देकर उसे बचाने की कोशिश की - आपको याद होगा महाराष्ट्र चुनाव में इंडी गठबंधन से मुस्लिमों के लिए और RSS को बैन करने का समझौता करते हुए AIMPLB के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र हार गए तो दिल्ली भी नहीं जीत सकते - नोमानी का अनुमान सही था - महाराष्ट्र भी हारे और दिल्ली भी - आज “आप” पार्टी के सदन से निलंबित विधायक चुने हुए तो है लेकिन वे असल में “जले भुने” हुए विधायक भी है - उन्हें अब पता चलना चाहिए कि चुनी हुई सरकार का मुखिया अहंकार में ही कह सकता है कि “ये LG कौन है, कहां से आ गया, दिल्ली के राजा हम हैं” और आज उसका राजवाड़ा ख़त्म हो गया - “दिल्ली फाइल्स” एक फिल्म बननी चाहिए जिसे Youtube पर डाल देना चाहिए - (सुभाष चन्द्र) 👇👇 https://kutumbapp.page.link/CFHJ7pRe125hmp867?ref=VK58C

Comments