🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
March 1, 2025 at 02:50 AM
मित्रों.... पाकिस्तान में आज 2 बड़े आत्मघाती हमला हुए हैं. पहला आत्मघाती हमला एक मस्जिद पर हुआ है और दुसरा पाकिस्तानी सेना पर. पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक में हक्कानिया मदरसे में आज नमाज के दौरान एक बहुत बड़ा आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है, जिसमें अबतक 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. यह आत्मघाती हमला एक तालिबानी नेता और उसके बेटे को निशाना बनाने के लिए की गई थी. JUI-S प्रमुख मौलाना हामिद उल हक और उसके बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. हक्कानिया मदरसा जिहादियों को पैदा करने के लिए कुख्यात संस्था है. हमले के पीछे ISKP का हाथ होने की खबर है. पाकिस्तान में आज दूसरा बड़ा हमला बलूचिस्तान के क्वेटा में जान मुहम्मद रोड पर पाकिस्तानी सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया है, जिसमें 6 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं और 8 बुरी तरह घायल हुए हैं.. वंदे मातरम का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://kutumbapp.page.link/nuGKkziZVRUJYYuJ8?ref=VK58C

Comments