🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
March 1, 2025 at 02:56 AM
अतुल सुभाष याद है किसी को ? बेंगलुरू में काम कर रहे 34 साल के AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या की थी,अतुल ने खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं । अब अतुल सुभाष की मृत्यु के 10 सप्ताह के भीतरः पत्नी और रिश्तेदार जमानत पर बाहर आ गए । पत्नी को बेटे की कस्टडी मिल गई। न्यायाधीश रीता कौशिक के खिलाफ कोई जांच नहीं। उकसाने का मामला संभवतः अदालत में ख़त्म हो जाएगा। पत्नी अभी भी अतुल के पिता से भरण-पोषण के लिए आवेदन कर सकती है। कुल मिलाकर, ये सबके है उन सभी पुरुषों के लिए, जो ऐसे उत्पीड़न का सामना कर रहे है, और आत्महत्या की सोच रहे है, वे ऐसा न करे । इससे उनके पिता, माता या भाई का जीवन बेहतर नहीं हो सकता । उनका बेटा उनकी यादों को संजोकर बड़ा नहीं होगा क्योंकि उसका पालन-पोषण उसकी माँ के परिवार द्वारा किया जाएगा, जो घटनाओं के उनके संस्करण को सत्य के रूप में स्वीकार करेगा। इससे कानून या न्याय प्रणाली में ज़रा भी बदलाव नहीं होने वाला मजबूत बनो। डटे रहो और लड़ो। यही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। वंदे मातरम का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://kutumbapp.page.link/KYhHzUV242AVVMDZ7?ref=VK58C

Comments