InSarkari ®️( Rajasthan )
InSarkari ®️( Rajasthan )
February 19, 2025 at 08:18 AM
✍ राजस्थान बजट 2025 100 यूनिट बिजली फ्री को बढ़ा कर 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा जल जीवन योजना 2028 तक बढ़ाई गई मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन ( शहरी) योजना – 5830 करोड़ का बजट 2 लाख घरों में जल कनैक्शन के लिए 425 करोड़ सड़क निर्माण के लिए 5 हजार करोड़ की घोषणा 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों में “अटल प्रगति पथ" कंक्रीट सड़कों का निर्माण किया जाएगा जयपुर में ट्रैफिक सुरक्षा के लिए 250 करोड़ 500 रोडवेज की न्यू बसे अनुसूचित जनजाति और जनजाति SC/ST के लिए फंड1750 करोड़ की घोषणा प्रदेश में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे 50000 नये कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य समावेशी विकास के लिए प्रदेश में गुरु गोलवर्कर योजना के लिए 75 करोड़ की घोषणा 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण सीवरेज, ड्रेनेज के लिए 12000 करोड रुपए की घोषणा 2 लाख नए पट्टे वितरण की घोषणा पेयजल विभाग मे 1050 पदो कि घोषणा संविदा कर्मचारियों के 1050 पदों की घोषणा डांग, मेवात, मगरा और बृज क्षेत्रीय विकास योजना में बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया गया ट्राइबल  टूरिस्ट सर्किट की घोषणा... 1 लाख 25 हजार नई भर्तियों की घोषणा...

Comments