ई मित्र & शिक्षा विभाग समाचार ग्रुप
ई मित्र & शिक्षा विभाग समाचार ग्रुप
February 15, 2025 at 01:47 PM
® CET स्नातक का स्कोर कार्ड सोमवार को जारी होगा --------------------------------- ® पटवार भर्ती में ऑनलाइन आवेदन में कुछ Field create करने के कारण 20 फरवरी के बाद जारी होगी विज्ञप्ति --------------------------------- ® PTI भर्ती की 198 पदो की अभ्यर्थना संस्कृत विभाग से आई है, शिक्षा विभाग से अभ्यर्थना अभी तक आई नहीं है.... --------------------------------- ® LSA भर्ती : सिलेबस में कोई चेंज नहीं होगा --------------------------------- ® मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 23 फरवरी तक बढ़ा दी गई है --------------------------------- ®माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर ज़िले से किया जाएगा। ®इसके अंतर्गत 9.7 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि जारी की जाएगी। --------------------------------- ® अन्तिम दिनांक नजदीक ® रेलवे ग्रुप D भर्ती 2024 : पदो की संख्या 32 हजार 438 ® योग्यता : 10वी पास ® ऑनलाइन आवेदन शुरू अंतिम दिनांक 22 फरवरी 2025 तक --------------------------------- ® LSA पशुधन सहायक भर्ती 2024 का 2540 पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी ® ऑनलाइन आवेदन शुरू अंतिम दिनांक 01 मार्च 2025 ---------------------------------

Comments