संचार सेतु | Sanchar Setu
February 26, 2025 at 01:10 PM
आस्था का उमड़ा जन सैलाब ====== जलालपुर जौनपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड पड़ा। देवाधिदेव भगवान शंकर की नगरी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शिव भक्तों का भोर से आने का ताता लगा रहा। शिव भक्तों के हर हर महादेव के गगन भेदी नारो से सारा मंदिर गूंजयमान रहा। शिव भक्तो भर से ही लाइनो मे लगकर भगवान शंकर का पूजन अर्चन किया। शिव भक्त धूपबत्ती बेलपत्र गन्ना अक्षत रोली अक्षत दूध लेकर पूरे बिधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेटिंग तथा मेले की निगरानी के लिए सीसी कैमरे की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में स्थित तालाब में नौका की व्यवस्था के साथ-साथ पी ए सी तथा कई थानो की फोर्स के अलावा पुरुष तथा महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी थी। मेले की सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक स्थानीय थाने पर तैनात पुलिस इंस्पैक्टर धनानन्द त्रिपाठी के साथ मेले बराबर चक्रमण करते रहे तथा अपने मातहतो को दिशा निर्देश देते रहे मेले मे एस पी सिटी ने भी मेले का जायजा लिया। इसके अलावा ग्रामीण शिवालयों एवं मंदिरों पर भी भारी संख्या मे महिला तथा पुरुष शिवभक्तों ने पूजा अर्चन किया पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मेला सकुशल संपन्न हो गया ।