Education News Rajasthan
Education News Rajasthan
February 10, 2025 at 02:14 AM
*"परीक्षा पर चर्चा 2025" कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2025 को 11 बजे से* किया जाएगा- *मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दायित्व*- 1. समस्त PEEO एवं UCEEO को ऑनलाइन बैठक या ग्रुप या व्यक्तिगत कॉल के माध्यम से समस्त व्यवस्था हेतु निर्देशित करें। समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में इसका प्रसारण हो इसके लिए पूर्ण मॉनिटरिंग करे। 2. कार्यक्रम के बाद जिला स्तर पर अच्छे वीडियो एवं फोटोज भेजे। 3. समस्त विद्यालयों को ईमेल भेजने एवं शाला दर्पण पर एंट्री हेतु पाबंद करे। 4. ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी ब्लॉक के विद्यालय का भौतिक निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के बाद अन्य विद्यालय के करियर मेले का भी अवलोकन करेंगे। *PEEO/UCEEO के दायित्व* 1. स्वयं के विद्यालय के साथ समस्त अधीनस्थ राजकीय एवं निजी विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हो, बैठक व्यवस्था, प्रसारण की व्यवस्था, तकनीकी खराबी की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था आदि की प्रत्येक विद्यालय से व्यक्तिगत कॉल करके व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। 2. अधीनस्थ समस्त विद्यालयों ने फ़ोटो/वीडियो मेल कर दिया है और शाला दर्पण पर एंट्री कर दी है, इसकी मॉनिटरिंग करना। *ध्यान रहे peeo/uceeo अपने अधीनस्थ विद्यालय के लिए उतने ही जिम्मेदार रहेंगे जितने अपने स्वयं के विद्यालय के लिए जिम्मेदार है।* *संस्था प्रधान के दायित्व* *कार्यक्रम से पूर्व की तैयारी* 1. कक्षा 6 से 12 के सभी विद्यार्थियों को उपस्थिति हेतु निर्देशित करें। 2. अभिभावकों एवं पूर्व विद्यार्थियों को निमंत्रित करे। 3. कल सुबह कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व तक बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम हेतु TV/रेडियो (सुनने की उचित व्यवस्था हो ताकि सभी को सही सुनाई दिया जा सके) बच्चों को कार्यक्रम शुरू होने से 30 min पूर्व बैठा देवे, एक बार आवाज को चेक कर देवे यदि माइक की आवश्यकता हो तो माइक लगा देवे। चैनल, Network आदि पहले ही सेट कर देवे। रेडियो भी जरूर पास में रखे। 4. लाईट आदि की कटौती या अन्य तकनीकी समस्या की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था भी की जानी चाहिए। 5. दो पारी विद्यालय होने पर कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को 11 बजे से पूर्व बुलाया जाए ताकि समस्त विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। *परीक्षा पे चर्चा* कार्यक्रम के दौरान- 1. संस्था प्रधान जी कार्यक्रम की प्रमुख बाते एक डायरी में नोट कर लेवे ताकि भविष्य में उपयोगी साबित हो सके। 2. कार्यक्रम में 1 या 2 min का वीडियो बनाए एवं कुछ फोटो भी लेवे। 3. कार्यक्रम का डॉक्यूमेंटेशन भी रखे जिसमे विद्यार्थियों की संख्या, अभिभावकों एवं अन्य की संख्या हो। 4. कार्यक्रम के सुनने के दौरान शांति बनाए रखे। *परीक्षा पे चर्चा* कार्यक्रम के पश्चात- 1. कार्यक्रम में लिए गए फोटो और वीडियो व सूचना राजकीय एवं निजी विद्यालय निर्धारित मेल आईडी पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करे । 2. ब्लॉक नोडल ग्रुप में भी फ़ोटो भेजे। 3. सभी राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पर एवं निजी विद्यालय PSP पोर्टल पर में भी प्रविष्टि की जानी है। *करियर मेला का आयोजन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम होने के बाद ही करना हैं।* नोट:- *प्रसारण होने के बाद शालादर्पण पोर्टल ओर पीएसपी पोर्टल पर डाटा एंट्री किया जाना सुनिश्चित करे।* Join WhatsApp Group 👇 https://chat.whatsapp.com/FEa5jV2bksD8kUJa0enVZB

Comments