𝙐𝙩𝙩𝙖𝙧𝙖𝙠𝙝𝙖𝙣𝙙 𝙀𝙭𝙖𝙢𝘾𝙤𝙖𝙘𝙝
𝙐𝙩𝙩𝙖𝙧𝙖𝙠𝙝𝙖𝙣𝙙 𝙀𝙭𝙖𝙢𝘾𝙤𝙖𝙘𝙝
February 21, 2025 at 06:09 AM
🔰 *पंकज आडवाणी ने 14वीं बार एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता* 🛟 *भारतीय स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई स्नूकप चैंपियनशिप में 14वां खिताब जीत लिया।* 🛟 *अब उनके नाम पांच एशियाई स्नूकर खिताब (15-रेड, 6-रेड और टीम प्रारूप में) के साथ नौ एशियाई बिलियर्ड्स खिताब हैं। उन्होंने एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक (2006, 2010) भी जीते हैं।*

Comments