
PPU Patna Info
February 22, 2025 at 02:51 AM
बदलाव: अब पीजी के बाद एक साल का होगा बीएड!
● शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार!
केंद्र सरकार ने एनसीटीई के नए रेगुलेशन-2025 को मंजूरी दी है, जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पीजी के बाद सिर्फ एक साल का बीएड करने का विकल्प मिलेगा।
● तीन नए विकल्प उपलब्ध होंगे:
✓ एक वर्षीय बीएड – स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के बाद सीधे प्रवेश।
✓ दो वर्षीय बीएड – तीन वर्षीय स्नातक डिग्री धारकों के लिए।
✓ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड – स्नातक और बीएड की पढ़ाई एक साथ।
● एनईपी-2020 के तहत बड़ा बदलाव
शिक्षक बनने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और सरल बनाने के लिए इस नए मॉडल को लागू किया जा रहा है। इससे स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या भी बढ़ेगी।
📌 महत्वपूर्ण तथ्य:
✓ 2023 से इंटीग्रेटेड बीएड की शुरुआत हो चुकी है।
✓ पुराने दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम का विस्तार होगा।
✓ एनसीटीई 2025 के नए नियम राज्यों और विश्वविद्यालयों को अपनाने के लिए निर्देशित कर चुका है
#educationreforms #bedcourse #neweducationpolicy