
DM Rampur
February 22, 2025 at 02:06 PM
*आज दीक्षित कालेज रामपुर में अमर उजाला की ओर से आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।*
👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामपुर सहित कालेज के प्रबन्धक एवं #अमर #उजाला चीफ ब्योरो व कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
👉 इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को बताया गया कि वह अपने कैरियर के चयन किस प्रकार से करें और उन्हें किस-किस दिशा में अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, इसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। चूंकि ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों को कैरियर काउन्सिलिंग की अत्यन्त आवश्यकता होती है। यदि उन्हें इस पड़ाव पर सही मार्गदर्शन एवं दिशा उपलब्ध हो जाये, तो सुगमता के साथ अपना कैरियर बनाने में सफल हो सकते है।
👉 इस कार्यक्रम में अधिकांश विद्यार्थी लॉ करने वाले उपस्थित थे और इस दिशा में मेहनत करने वाले विधार्थियों के पास अपना कैरियर बनाने की असीम संभावनायें होती हैं।
🙏
👍
3