
DM Rampur
February 24, 2025 at 09:33 AM
आज जनपद रामपुर में प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, नकलविहिन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रामपुर के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों यथा राजकीय रजा इण्टर कालेज, खुर्शीद इण्टर कालेज एवं मुर्तजा इण्टर कालेज पर भ्रमणशील होकर स्थिति जायजा लिया गया।
👉 परीक्षा डयूटी में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
👉 इसके अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को अपनी-अपनी तहसील अन्तर्गत पड़ने वाले विद्यालयों के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहकर परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु सर्तक दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
👍
🙏
4