DM Rampur
DM Rampur
February 27, 2025 at 02:35 PM
चादर वाला बाग,आवासीय परिसर में 50 वर्ष पुरानी बिल्डिंग कर्मचारी आवास जो कि निष्प्रयोज्य घोषित की जा चुकी थी जिसमें अनाधिकृत रूप से 10 परिवार निवास कर रहे थे। नोटिस जारी करने के उपरांत भी आवास खाली नहीं कर रहे थे। अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आने पर तत्काल मजिस्ट्रेट नामित करते हुए डाक्टर के के चहल डिप्टी सीएमओ की देखरेख में पुलिस बल की मौजूदगी में बिल्डिंग का आज 27-02-2025 को ध्वस्तीकरण किया गया।
👍 🙏 3

Comments