DM Rampur
DM Rampur
March 1, 2025 at 09:56 AM
यदि हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है और विश्वास का स्तर पर्याप्त है, तो हमारे लिए कोई भी काम असंभव नहीं होता, सकारात्मक दृष्टिकोण अच्छे परिणामों को आकर्षित करता है और हमें सफलता दिलाने में सहायक होता है। 👉 माननीय मुख्यमंत्री जी #upcm के निर्देशों के क्रम में ग्राम खरदिया ब्लॉक स्वार में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान)। 👉 इस अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के लिए ग्राम प्रधान श्री प्रमोद कुमार एवं सचिव श्री वीरेंद्र कुमार बधाई के पात्र हैं। इस प्रकार के निर्माण कार्यों से ग्रामवासियों को गांव में बेहतर परिवेश मिलता है।
🙏 1

Comments