RAZA E MUSTAFA ﷺ
RAZA E MUSTAFA ﷺ
February 22, 2025 at 04:34 PM
▪️▫ ◾ 🔲 *﷽* 🔲 ◾ ▫ 🎍🌹 *गैलेक्सी इस्लामी ग्रुप* 🌹🎍 ▪️▫️▪️▫️▪️▫️▪️▫️▪️▫️ *रमज़ानुल मुबारक के अहम मसाइल* ♻️ *पोस्ट :- 03* ♻️ 🤔 *सवाल -* क्या मुसाफिर पर रोज़ा माफ़ है❓ 👉🏻 *जवाब -* जो शख़्स शरअन मुसाफ़िर है (शरीअत में मुसाफिर वह शख्स है जो अपने रहने के स्थान शहर की हुदूद से बाहर तकरीबन 92 किलो मीटर दूर जाने का इरादा करें) उसको कुरआन व हदीस में रमज़ान के रोज़े न रखने की इजाज़त दी गई है लेकिन सफ़र में अगर आराम हो कोई ख़ास परेशानी न हो तो रोज़ा रख लेना ही बेहतर है हाँ अगर न रखे तब भी वह गुनाहगार नहीं है जबकि रमज़ान के बाद उन रोजो की कज़ा कर ले। 🤔 *सवाल -* क्या बच्चों पर भी रोज़ा रखना फ़र्ज़❓ 👉🏻 *जवाब -* बच्चों पर रोज़े रखना फर्ज नही है। बच्चों से मुराद नाबालिग है जो बालिग नही हुए है नाबालिग बच्चों पर कोई इबादत फ़र्ज़ नही। इसका यह मतलब नही की बच्चों को नमाज़, रोज़ा न रखने दे, उन्हें नमाज़, रोज़ा रखने की पहले से ताकीद दिलवाए उन्हें सिखाये ऐसा माहौल बनाये की बालिग होने के बाद वो फ़र्ज़ को तर्क न करे। बच्चे की उम्र 10 साल हो जाये और उसमे रोज़ा रखने की ताकत हो तो उससे रोज़ा रखवाए अगर न रखे तो मारकर रखवाए। 🤔 *सवाल -* सेहरी खाना क्या है क्या बिना सेहरी खाये भी रोज़ा हो जाएगा❓ 👉🏻 *जवाब -* सेहरी खाना सुन्नत है। मफ़हूमे हदीस है की सेहरी पूरी की पूरी बरकत है इसे न छोड़ना अगर्चे एक घूंट पानी ही पी ले क्योंकि सहरी खाने वालो पर अल्लाह और उसके फ़रिश्ते दरूद भेजते है। लेकिन अगर कोई शख्स सेहरी खाये बगैर ही रोज़े की निय्यत कर ले तो भी रोज़ा हो जाएगा, मगर सेहरी की बरकत से महरूम रह जायेगा। 🤔 *सवाल -* रात को निय्यत की सुबह रोज़ा रखूंगा मगर सुबह सेहरी के वक़्त निय्यत नही की तो क्या उस दिन का रोज़ा हो जाएगा❓ 👉🏻 *जवाब -* निय्यत दिल के पुख्ता इरादे का नाम है जबान से करना मुस्तहब है जरुरी नही है। बल्कि दिल से इरादा कर लेना काफी है। अगर दिल में इरादा है और जबान से नही कहा तब भी निय्यत सही है रोज़ा हो जाएगा। यहाँ तक की रोज़े के लिए सहरी खाना भी निय्यत की तरह है। 📝 *इंशाअल्लाह पोस्ट जारी रहेगी.....* *➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿* 🎍🌹 *गैलेक्सी इस्लामी ग्रुप* 🌹🎍 🅝🧕🏻 *ख़्वातीन के लिए अलग ग्रुप है* 🧕🏻🅝 *👤 _व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए_ 👤* *📲wa.me/919926775211* *https://whatsapp.com/channel/0029VaCTY43DTkK7qKw9Gy1K*

Comments