RAZA E MUSTAFA ﷺ
February 23, 2025 at 04:25 PM
जो नमाज़ियों की सोहबत अपनाएगा, वह खुद भी नमाज़ पढ़ने लगेगा।
जो गाने वालों के साथ रहेगा, वह गाने गाने लगेगा।
और जो नशे में डूबे लोगों के साथ बैठेगा, वह खुद भी नशे में मुब्तला हो जाएगा।
"वक्त के साथ-साथ सोहबत का असर ज़ाहिर होता है।"
दोस्त का असर खींच लेता है, और खुश नसीब है वो शख्स जिसका दोस्त उसे अल्लाह के रास्ते और जन्नत की तरफ ले जाए। 💐🌸
🔵🔴🔵
https://whatsapp.com/channel/0029VaCTY43DTkK7qKw9Gy1K
❤️
4