RAZA E MUSTAFA ﷺ
RAZA E MUSTAFA ﷺ
February 23, 2025 at 04:28 PM
*🔹सोशल मीडिया की रंगीनियां ⚠️* हल्दी मुबारक शादी 11 दिन दूर, हल्दी का अलग ड्रेस अलग थीम, मेंहदी का अलग ड्रेस अलग थीम, शादियों में मुख्तलिफ़ चोचले Etc. हमने अपनी शादियों को पूरा अजायबघर बना रखा है कि रोज़ बरोज़ नई नई चीज़ें देखने को मिलती हैं, वरना मुसलमानों की शादी का आलम ये था लड़की वालों के यहां रिश्ता भेजा जाता था रिश्ता पसंद आता तो चंद अफ़राद मिल कर दिन मुक़र्रर करके उसमें दूल्हा दुल्हन की शादी कर देते और दुल्हन को रुख़सत कर देते दूल्हा दूसरे दिन सुन्नत के मुताबिक़ वलीमा करता था इतना ही अमल और तरीक़ा शादी का राइज था! लेकिन मुसलमानों की ज़िंदगी के अंदर बढ़ते सोशल मीडिया की रंगीनियों ने भी मुसलमानों को मुतास्सिर किया है, अपने हर काम जिसका दीनो सुन्नियत से कोई नाता नहीं उसे वीडियो कैपचर करके सोशल मीडिया पर अपलोड करने और वाहवाही लूटने की एक रेस लगी है एक भगदड़ सी मची है, कभी ज़माना गुज़रा था कि इंसान किसी के घर की औरतों को देख नहीं पाता था लेकिन आज आलम ये है सारी तस्वीरें लंगरों की माफ़िक सोशल मीडिया पर बंटती है और लोग बड़े मज़े और चाव से लंगर का लुत्फ़ ले रहे.! https://whatsapp.com/channel/0029VaCTY43DTkK7qKw
❤️ 👍 😮 3

Comments