ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ (OBC Adhikari Karmchari Sangh)
ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ (OBC Adhikari Karmchari Sangh)
February 5, 2025 at 01:32 AM
५ फरवरी १९५१ को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने हिंदू कोड बिल संसद में प्रस्तुत किया, जो भारतीय समाज में महिला-पुरुष समानता और सामाजिक न्याय स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था। यह विधेयक हिंदू विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने की प्रक्रिया और संपत्ति के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित था। विशेष रूप से, महिलाओं को पारिवारिक संपत्ति में समान अधिकार मिले, इस पर बाबासाहेब आंबेडकर ने विशेष जोर दिया। हालांकि, कट्टरपंथी विरोध के कारण यह विधेयक उस समय संसद में पारित नहीं हो सका, जिसके चलते १९५१ में बाबासाहेब आंबेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में, यह विधेयक अलग-अलग चरणों में पारित होकर हिंदू विवाह अधिनियम (1955), हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम (1956), हिंदू दत्तक ग्रहण और संरक्षण अधिनियम (1956), और हिंदू धार्मिक एवं व्यक्तिगत दान अधिनियम (1956) के रूप में कानून बना। हिंदू कोड बिल केवल एक समाज तक सीमित नहीं था, बल्कि यह भारत की सभी महिलाओं के समान अधिकार और स्वतंत्रता का आधार रखने वाला एक क्रांतिकारी कदम था। #hinducodebill #drbabasahebambedkar #obcadhikarikarmacharisangh 'ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ' के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए नीचे👇🏻 दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 🔗 https://whatsapp.com/channel/0029Va93Bi159PwPD2lH3D0G
❤️ 👍 🥹 8

Comments