ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ (OBC Adhikari Karmchari Sangh)
ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ (OBC Adhikari Karmchari Sangh)
February 7, 2025 at 02:35 PM
🔹 केंद्रीय बजट 2025-26 चर्चा 🔹 विषय: ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित हुआ या नहीं? 📆 तारीख: शनिवार, 8 फरवरी 2025 ⏰ समय: दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक 📍 स्थान: गुरुदेव सेवा आश्रम, रमन विज्ञान केंद्र के पास, नागपुर आयोजक: राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा एवं ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ सभी समाजबंधुओं से अनुरोध है कि वे इस महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लें और सामाजिक न्याय की दिशा में अपने विचार रखें। #unionbudget2025 #socialjustice #obc #obcbudget #socialjusticebudget #obcadhikarikarmacharisangh 📢 'ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संघ' के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। : https://whatsapp.com/channel/0029Va93Bi159PwPD2lH3D0G
🙏 1

Comments