
BIHAR SCHOLARSHIP UPDATE
February 21, 2025 at 11:57 AM
*मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना महत्वपूर्ण सूचना*
*मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 की छात्राओं का परीक्षाफल नवीन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। यदि किसी छात्रा का परीक्षाफल पोर्टल पर नहीं दिख रहा है, तो वे अपने महाविद्यालय द्वारा प्राप्त अंकपत्र से इसे देखे।*
*➥ विशेष रूप से ध्यान दें कि सिर्फ स्नातक सत्र 2019-22 का परीक्षाफल ऑनलाइन अंकपत्र से अपलोड किया गया है, जबकि अन्य सत्रों के परीक्षाफल महाविद्यालय से प्राप्त अंकपत्र के आधार पर अपलोड किया गया है।*
*➥ विश्वविद्यालय द्वारा जारी ऑनलाइन अंकपत्र और महाविद्यालय द्वारा प्राप्त अंकपत्र के सीरियल नंबर में अंतर होने के कारण छात्राओं को मेधासॉफ्ट पोर्टल पर रिजल्ट देखने में कठिनाई हो रही है।*
*➥ मेधासॉफ्ट की वेबसाइट पर परीक्षाफल केवल महाविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए अंकपत्र के आधार पर अपलोड किया गया है।*
*➥ छात्राएं अपने पंजीकरण संख्या एवं खंड III के अंकपत्र पर अंकित सीरियल नंबर का उपयोग करके परीक्षाफल की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।*
*परीक्षाफल अपलोड की स्थिति देखने हेतु लिंक।*
👉*https://sarkariinformation.com/graduation-pass-%e2%82%b950000-scholarship.html*
*नोट :- केवल उन्हीं छात्राओं का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, जिनका परीक्षाफल मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।*
*👉 https://whatsapp.com/channel/0029VaAIQbf5PO15DZGEVl1R