ARK NEWS
February 13, 2025 at 12:15 PM
https://youtu.be/RdLfM4kO-5A?si=2t6aR4Ze3LalrLly
*🅱️बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन*
🛑 *सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर जालौन से*
🛑 *जालौन में लोकेशन माफियाओं का अधिकारियों की लोकेशन देने का व्यापार चरमसीमा पर*
🛑 *प्रशासन की कार्यवाही के बाद भी लोकेशन माफिया, पूरे जिले में सक्रिय है*
🛑 *ये लोकेशन माफिया दिन और रात में ओवरलोड बालू से भरे, बिना रॉयल्टी के ट्रकों को निकलवाने का करते है काम*
🛑 *यह लोकेशन माफिया जिले के छोटे बड़े सभी अधिकारियों की देते हैँ लोकेशन*
🛑 *यदि कोई अधिकारी अपनी गाड़ी बदलकर भी गस्त या चेकिंग पर निकले तो इनके पास रहती है पूरी जानकारी*
🛑 *अधिकारियों के ड्राइवरो से रहती है इनकी सेटिंग गैटिंग ड्राइबरों को भी देते है ये खर्चा पानी*
🛑 *चंद कागज के टुकड़ों पर बिक जाते अधिकारियों के ड्राइवर*
🛑 *दर्जन भर से अधिक लोकेशन माफिया है जिले में सक्रिय, इनमे से कुछ नामचीन माफिया___ प्रदीप उर्फ़ भूरा और इसके प्यादे, वैभव निरंजन के साथ क़ई अज्ञात लड़के इनके ग्रुप में शामिल हैं*
🛑 *इन पर प्रशासन के कुछ प्यादे ही है मेहरबान इसलिए नहीं हो पाती इन पर कठोर कार्रवाई*
🛑 *अधिकारियों की लोकेशन मिलने पर रहता अधिकारियों की जान को खतरा, फिर भी लोकेशन माफियाओं पर शिकंजा कसने में नाकाम है जिला प्रशासन*
🛑 *नहीं हुई कोई वक्त पर कार्यवाही तो हो सकता है अधिकारियो के साथ कोई बड़ा हादसा*
🛑 *आखिर लोकेशन माफियाओं पर प्रशासन क्यों है मेहरबान*
🛑 *एक लोकेशन माफिया पर कार्यवाही करके, प्रशासन पीट रहा अपनी छाती*
🛑 *इन दबंग माफियाओं पर कार्यवाही ना होने से इनके हौसले सातवे आसमान पर हैं*
🛑 *लोकेशन माफिया की कुंडली हमने खंगाल ली हैं अब आपके सामने परत दर परत अब अर्क न्यूज़ पर हम आपको दिखाएंगे*
👉 आप लोगों से किये हुये वादे के मुताबिक आज हम
🛑 *लोकेशन माफिया अनुरुद्ध कुमार प्रदीप उर्फ़ भूरा की एक ऑडियो सुनाएंगे जो सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रही है*
🛑 *मेरा सवाल जिले के उन सभी जिम्मेदार अधिकारियों से है जो सब कुछ जानकार भी अनजान बने बैठे है*
🛑 *परन्तु इस ऑडियो को जरा गौर से सुनिए इसमें प्रदीप भूरा क्या कह रहा हैं*
🛑 *गोविन्दम की ओर से आटा की तरफ गाड़ी जा रही, इस ऑडियो के मायने क्या है*
🛑 *पूरी खबर को देखने के लिये ऊपर दिये गये लिंक पर जाएँ*
🛑 *शेष खबर अगले अंक में अगली ऑडियो वीडियो के साथ...*
___________________________________
*जुड़े रहें अर्क समाचार / ARK NEWS से*
*रविकांत कुशवाहा 9044505739 के साथ*
___________________________________