Office of Umang Singhar
February 15, 2025 at 05:42 AM
*BIG BREAKING: बड़ा खुलासा,*
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सुबह 11 बजे सौरभ शर्मा मामले पर बड़े मगरमच्छों को करेंगे बेनकाब ! पूरे नेक्सस का होगा खुलासा !
जनता के पैसे का बंदरबांट: सौरभ शर्मा और बड़े मगरमच्छ बेनकाब!
प्रधानमंत्री जी ज़ीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन क्या वे देख रहे हैं कि मध्यप्रदेश की जनता के पैसों का बंदरबांट कैसे चल रहा है?
उमंग सिंघार एमपी की जनता के सामने कुछ ऐसे ठोस तथ्य रखने जा रहे हैं, जो दिखाएंगे कि कैसे सौरभ शर्मा के पीछे बड़े हाथ हैं और कैसे कुछ लोग करोड़ों कमा कर भी जांच से दूर हैं। यह खुलासा न केवल भ्रष्टाचार के जड़ों तक पहुंचेगा, बल्कि उन ताकतवर लोगों को भी बेनकाब करेगा जो सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
जनता को जागरूक होना ज़रूरी है, क्योंकि यह उनके हक का पैसा है जो कुछ लोगों की जेब में जा रहा है। अब वक्त आ गया है कि असली सच सबके सामने आए!
**दिनांक:* 15-02-2025
*समय: सुबह 11 बजे*
*स्थान: भोपाल, मध्यप्रदेश**
ट्विटर लिंक- https://x.com/umangsinghar/status/1890428019283546446?s=46