"Suvichar" "Kohli Bhai"
"Suvichar" "Kohli Bhai"
February 28, 2025 at 07:28 AM
केवल पा लेना ही प्रेम नही किसी को बिना पाए भी, उसी का होकर रहना प्रेम है.. जो समझाया ना जा सके, वो प्रेम है. जो महसूस हो बस, रुह की गहराईयों तक वो प्रेम है.. शब्दों से परे, बंद आँखों से जो महसूस हो, वो सबसे सुन्दर अहसास प्रेम है.. हर आहट मे जिसके आने का, विश्वास शामिल हो, वो हर पल का इंतजार प्रेम है..

Comments