Dawah & iqra
February 5, 2025 at 06:29 AM
अल्लाह ने मूसा के लिए समुंदर को नहीं हटाया,
उसे दो हिस्सों में बाँट दिया।
अल्लाह ने इब्राहीम के लिए आग को नहीं बुझाया,
उसे ठंडा कर दिया।
अल्लाह ने अय्यूब को सीधे शिफ़ा नहीं दी,
उन्हें पानी तक पहुँचाया।
अल्लाह ने मरयम के हाथों में खजूर नहीं रखी,
उन्हें दरख्त हिलाने को कहा।
अल्लाह हमेशा हमारी मुश्किलें दूर नहीं करता,
मगर उनके पार जाने का रास्ता देता है।
इसलिए जब राहत की तलाश करो,
तो हैरान मत हो अगर वह कुछ चुनौतियों के साथ आए। 🤍
❤️
2