STUDY GOVT JOB PORTAL
February 17, 2025 at 04:24 AM
*10 साल बाद फिर से एक साल का बीएड कोर्स शुरू किया जा रहा है। बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी वन ईयर B.Ed और मास्टर ऑफ एजुकेशन (वन ईयर M.Ed कोर्स) की शुरुआत आने वाले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से की जाएगी।*
*1 Year B.Ed: कौन कर सकता है?*
*अगर आप एक साल का बीएड करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन में 4 ईयर यूजी प्रोग्राम चुनना होगा। लेकिन अगर आप 3 साल का ग्रेजुएशन कर चुके हैं, तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा। यानी, 1 ईयर बीएड में एडमिशन के लिए आपके पास या तो 4 साल का ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, या फिर मास्टर/ पीजी डिग्री।*
*अगर आपने 3 साल का ग्रेजुएशन पूरा किया है और पोस्ट ग्रेजुएट भी नहीं हैं, तो आप सिर्फ 2 ईयर बीएड कोर्स के लिए एलिजिबिल होंगे।*
*1 Year M.Ed*
*एक साल का एम.एड. कोर्स फुल टाइम कोर्स होगा, जिसे रेगुलर मोड में चलाया जाएगा। जबकि दो साल का एमएड कोर्स का ऑप्शन उन लोगों के लिए खुला रहेगा जो नौकरीपेशा हैं और टीचर या एजुकेशन लीडर्स की जॉब जारी रखते हुए एमएड पूरा करना चाहते हैं।*