ITS (INDIAN TEACHING SERVICE)  TEACHER (BIHAR )
ITS (INDIAN TEACHING SERVICE) TEACHER (BIHAR )
February 7, 2025 at 10:21 AM
*✍️ सीनीय निकाय सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु दिनांक 17.01.2025 तक सम्पन्न Counselling के उपरान्त कतिपय कारणों से सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा सकने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना* एतद् द्वारा सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु राज्य के सभी जिलों में दिनांक 17.01.2025 तक Counselling की गई। उक्त Counselling के पश्चात ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों जिनकी Counselling कतिपय कारणों से पूर्ण नहीं हो पाया है, का Counselling दिनांक 17.02.2025 से 19.02.2025 तक कराने का निर्णय लिया गया है। 2. दिनांक 17.01.2025 तक सम्पन्न Counselling के दौरान ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिनका बायोमेट्रिक सत्यापित हुआ, परन्तु कतिपय कारणो यथा नाम में अन्तर, जन्म तिथि में अन्तर, आधार संख्या की गलत प्रविष्टि इत्यादि कारणों से आधार सत्यापन नहीं हो पाया है, वे दिनांक 10.02.2025 तक नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाईल नं० में परिवर्तन हेतु अपने पदस्थापन जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दे सकते हैं। उक्त आवेदन के आधार पर संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा संशोधित नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाईल नं० की प्रविष्टि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के Website (https://admin.bsebsakshamta.com/login) पर किया जायेगा एवं अभ्यर्थी द्वारा दिये गये आवेदन को अपलोड करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में आवेदन भरते समय अंकित किये गये नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाईल नं० Software में यथावत रहेगा और इस पर किसी प्रकार की Overwriting नहीं की जायेगी। इस प्रक्रिया के सम्पन्न होने के उपरान्त संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन भी कराया जायेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा की गई कार्रवाई का सत्यापन Software के माध्यम से संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जिला स्तर पर उक्त कार्रवाई दिनांक 14.02.2025 तक की जायेगी। 3. दिनांक 17.01.2025 तक जिलों में सम्पन्न Counselling के दौरान जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का एक या एक से अधिक प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है. ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सही प्रमाण पत्र अपलोड करने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Software में विकल्प प्रदान किया गया है। 4. संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों को संसूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पोर्टल दिनांक 10.02.2025 से 14.02.2025 तक सही प्रमाण पत्र अपलोड करने हेतु खुला रहेगा। इस अवधि में संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी अपने Login ID एवं Password के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के Website (https://www.bsebsakshamta.com/login) पर सभी सही प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं। उक्त सूचना www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर भी देखी जा सकती है।

Comments