ITS (INDIAN TEACHING SERVICE) TEACHER (BIHAR )
February 20, 2025 at 09:14 AM
विशिष्ट शिक्षकों के PRAN जेनरेशन और HRMS ऑनबोर्डिंग में तेजी लाने को सभी जिलों को पत्र जारी
फिलहाल वेतन निर्धारण को स्थगित किया गया है।
सभी शिक्षकों का वेतन स्टार्टिंग बेसिक पे के अनुसार किया जाएगा।
वेतन विवरण:
कक्षा 1-5 के शिक्षकों के लिए: ₹25,000 मूल वेतन
कक्षा 6-8 के शिक्षकों के लिए: ₹28,000 मूल वेतन
कक्षा 9-10 के शिक्षकों के लिए: ₹31,000 मूल वेतन
कक्षा 11-12 के शिक्षकों के लिए: ₹32,000 मूल वेतन
महत्वपूर्ण निर्देश:
पत्र के अनुसार मार्च माह को देखते हुए निर्धारित मूल वेतन के आधार पर ही शिक्षकों का भुगतान किया जाएगा।
शेष राशि वेतन निर्धारण (फिक्सेशन) के बाद एरियर के रूप में दी जाएगी।