सूचना समूह 📢: कैबिनेट मंत्री माननीय श्री कृष्ण लाल पंवार, विकास एवं पंचायत विभाग
सूचना समूह 📢: कैबिनेट मंत्री माननीय श्री कृष्ण लाल पंवार, विकास एवं पंचायत विभाग
February 5, 2025 at 05:52 AM
हरियाणा में नए जिले, तहसील, सब तहसील सृजित करने के लिए विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक में 2 प्रस्तावों को अनुशंसा प्रदान की गई। कमेटी ने जिला सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने तथा जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से जिला पानीपत में जोड़ने की अपनी सिफारिश की। अंतिम मंजूरी के लिए इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
👍 🙏 6

Comments