Satya Services
February 15, 2025 at 05:53 AM
:परीक्षार्थी के लिए आवश्यक निर्देश :-
इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र के विवरणों में यदि किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होती है तो वे अपने यूजर आई० डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि का ऑनलाइन सुधार दिनांक 11-02-2025 से 17-02-2025 तक की अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।
इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का रौल नम्बर, परीक्षा केन्द्र का नाम एवं परीक्षा की तिथि/समय अंकित नहीं किया गया है। मूल प्रवेश पत्र में इसे अंकित किया जाएगा।
इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति हेतु मान्य नहीं होगा।
मूल प्रवेश पत्र जारी होने के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार नहीं किया जाएगा ।इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे।
जाति/कोटि सुधार करने पर श्रेणीवार निर्धारित शुल्क की शेष राशि जमा करना अनिवार्य होगा।
https://www.satyaservice.com/post/bihar-deled-dummy-admit-card-out