
Eye News
February 24, 2025 at 10:10 AM
पाकिस्तान-बांग्लादेश में सीधे कारोबार हुआ शुरू
शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद बांग्लादेश की दिशा ही बदल गई है। बांग्लादेश ने अब पाकिस्तान के साथ सीधे कारोबार शुरू कर दिया है, जबकि भारत के साथ व्यापारिक संबंधों में कमी आई है। 1971 में बांग्लादेश के जन्म के बाद से ऐसा पहली बार हो रहा है जब पाकिस्तान से सरकारी मंजूरी वाला माल बांग्लादेश रवाना हुआ है। यह कार्गो शिप कराची के कासिम पोर्ट से रवाना हुआ है।📷➡️