
Digital Cyber Cafe Gola Gokarannath
February 2, 2025 at 07:27 AM
*गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान योजना*
अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में रू0 56460/- व ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080/- तक होती है एवं वर की आयु 21 वर्ष तथा कन्या की आयु 18 वर्ष हो, को रूपये 20000/- की अनुदान राशि आवेदक के बैंक खाते में सीधे अन्तरित की जाती है। योजनान्तर्गत आवेदन से लेकर भुगतान तक समस्त प्रक्रिया पूर्णतया आन लाइन है।
आवेदक द्वारा विवाह तिथि से 90 दिन पूर्व से 90 दिन पश्चात् तक आवेदन करना होता है |
*लाभार्थी:*
अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में रू0 56460/- व ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080/- तक होती है
*लाभ:*
रूपये 20000/- की अनुदान राशि आवेदक के बैंक खाते में सीधे अन्तरित की जाती है।
*Documents*
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आवेदक का पहचान पत्र
बैंक खाता
मोबाइल नंबर
आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो