Hindu Homeland
February 9, 2025 at 01:28 AM
💧चरणामृत का महत्व 💧
अकालमृत्युहरणं सर्वव्याधिविनाशनम्!
विष्णो: पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते!!
🔹चरणामृत भगवान के चरणों का पवित्र अमृत होता है, जो सभी पाप और व्याधियों का नाश करता है।
🔹 तुलसी और तांबे के पात्र में रखा चरणामृत औषधि की तरह कार्य करता है।
🔹 श्रीकृष्ण को राधा जी के चरणामृत से स्वास्थ्य लाभ मिला, जिससे उनकी भक्ति की शक्ति सिद्ध होती है।
🔹 गंगा नदी भगवान विष्णु के चरणामृत से प्रकट हुई, जो आज भी पापों का नाश करती है।
🔹 केवट ने भगवान श्रीराम के चरणामृत से अपने पूर्वजों तक को तार दिया।
👉 सिर पर हाथ न फेरें – शास्त्रों के अनुसार चरणामृत लेने के बाद सिर पर हाथ रखना नकारात्मकता बढ़ा सकता है।
🚩 चरणामृत सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी लाभकारी है! 🚩
🙏
1