Pathey (पाथेय)
Pathey (पाथेय)
February 23, 2025 at 11:22 AM
ब्राह्मण 20 लाख तो दलित लड़की का रेट 10 लाख, राजस्थान में अनपढ़ मुस्लिम लड़के यूं चला रहे धर्मांतरण का धंधा राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में नाबालिग हिंदू लड़कियों को फंसाकर ब्लैकमेल, यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामले ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी है। पूरा मामला प्रकाश में तब आया जब एक पीडिता परिजनों के साथ FIR दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने इस केस में आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की।
👍 😮 😢 🙏 11

Comments