Pathey (पाथेय)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                March 1, 2025 at 05:02 AM
                               
                            
                        
                            जौनपुर की कोर्ट में सलमान ने दलित युवती की भर दी माँग, जबरदस्ती करने जा रहा था कोर्ट मैरिज: वकीलों ने पकड़कर पीटा । 
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक सलमान ने हिंदू दलित लड़की को प्रेम में फंसाकर कोर्ट मैरिज करने की कोशिश की। गुरुवार को वह लड़की को सिविल कोर्ट लाया और सबके सामने उसकी माँग में सिंदूर डाल दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट में लड़की के माँ-बाप भी कोर्ट पहुँचे थे, उन्हें लगा कि बेटी का कोई बयान होगा। लेकिन सलमान ने शादी का प्लान बना रखा था। जब लड़की के घरवालों ने इसका विरोध किया, तो सलमान ने जबरदस्ती शुरू कर दी। तभी कोर्ट में मौजूद वकीलों ने पूछताछ के बाद सलमान की जमकर पिटाई कर दी। वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।
पुलिस ने लड़की को थाने ले जाकर पूछताछ की। लड़की की माँ का कहना है कि सलमान ने उसकी बेटी को बहलाया-फुसलाया और धर्म बदलने की साजिश रची। पहले भी सलमान के खिलाफ केस दर्ज है।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            😮
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        18