Pathey (पाथेय)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                March 1, 2025 at 05:11 PM
                               
                            
                        
                            मुसलमानों में कितना आपसी मतभेद है देख लीजिए!
पाकिस्तान में मुसलमानों को नमाज पढ़ने तक का अधिकार नहीं।
पाकिस्तान में नमाज पढ़ने पर गिरफ्तार किए गए 23 अहमदिया मुस्लिम।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इन लोगों को 'शुक्रवार की नमाज' अदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान में उनके लिए कानूनी तौर पर प्रतिबंधित है।
पुलिस को कॉल करके बताया गया कि अहमदिया समुदाय के 27 लोग सियालकोट के दासका में प्रार्थना करने की जगह पर जुम्मा की नमाज अदा कर रहे थे।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                    
                                        3