
"दो कदम गांव की ओर" पढ़ें ताज़ा ख़बरें गांव से शहर तक
February 3, 2025 at 03:38 PM
*युवक ने प्रेमिका के घर लगाया फांसी का फंदा:परिवार गया हुआ था जसोल मंदिर, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में..!!*
*बाड़मेर*
23 साल के युवक ने प्रेमिका के घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रूम अंदर से बंद है घटना बाड़मेर जिले के शिव थाने के काश्मीर गांव के पास कौशलाराम की ढाणी की है फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी उनके आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग मामला लग रहा है प्रेमिका का परिवार जसोल मंदिर गया हुआ था
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि सुरा गांव निवासी भोमाराम (22) पुत्र जेठाराम ने कौशलराम की ढाणी के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया पुलिस मौके पर पहुंची घर में केवल कौशलाराम की बेटी ही थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक ने अपने आपको कमरे में बंद करके फांसी का फंदा लगा दिया वहीं कौशलाराम का परिवार सोमवार को जसोल माता मंदिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। पीछे युवक आया था
डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि- युवक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद लॉक तोड़कर शव को नीचे उतारा जाएगा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस टीमें सबूत जुटा रही है